'हेयर एक्सटेंशन' करवाने से पहले पता होनी चाहिए ये बातें
photo credit: social media
सिर में बाल कम होने से चेहरे की खूबसूरती भी घट जाती है। इससे बचने के लिए कई महिलाएं हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रही हैं।
महिलाएं आजकल हेयर एक्सटेंशन करवाना काफी पसंद कर रही हैं। हेयर एक्सटेंशन की खासियत यह है कि आप चाहे कितना भी केमिकल यूज करें, लेकिन आपके नेचुरल बालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन करवाने जा रही हैं तो आपको ये बातें पता होनी चाहिए।
क्लिप-इन्स सबसे पॉपुरल हेयर एक्सटेंशन हैं। इसे लगाना, उतारना और मेंटेन करना आसान है। क्लिप-इन्स के बाद टेप एक्सटेंशन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अपनी जरूरत के अनुसार हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें।
हेयर एक्सटेंशन खरीदते समय रंगों पर विशेष ध्यान दें। अपने लिए ऐसा एक्सटेंशन चुनें जिसका रूट और सिरा आपके बालों से मैच करे।
सिंथेटिक एक्सटेंशन काफी सस्ते होते हैं, लेकिन ये क्लिप से बाहर निकल आते हैं। ये नकली भी दिखता है। मार्केट में नॉन-वर्जिन हेयर एक्सटेंशन भी मौजूद हैं। ये नैचुरल हेयर हैं लेकिन काफी ड्राई नजर आते हैं।
यदि आप परमानेंट एक्सटेंशन चाहती हैं तो आपको नए हेयर केयर प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत पड़ सकती है। आपको सल्फेट-फ्री, नॉन स्ट्रिपिंग शैंपू के साथ ही मॉश्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करना होगा।
हर कोई महंगा और अच्छी क्वालिटी का एक्सटेंशन खरीदना चाहता है, लेकिन कई कारणों से यह सूट नहीं करता है। तब आप इसे पर्सनलाइज कर सकती हैं। अपने हिसाब से आप एक्सटेंशन को स्टाइल करें।
सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आप हेयर एक्सटेंशन पर पैसे खर्च करें।