अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे घर पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की.

Instagram
अर्पिता के इस घर पर भी ईडी को नोटों का खजाना मिला है.
Instagram
घर पर ईडी की करीब 18 घंटे छापेमारी चली है
Instagram
ED को घर से 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है.
Instagram
रातभर नोटों की काउंटिंग होती रही
Instagram
इसके अलावा सोने के गहने और बिस्किट बरामद हुए हैं.
Instagram
इससे पहले भी ईडी ने अर्पिता के एक और घर पर छापा मारा था
Instagram
ED को घर से उस समय 20.9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज जांच एजेंसी बरामद हुए थे.
Instagram
अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है
Instagram
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी फिलहाल 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं.
Instagram
पार्थ को गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
Instagram