प्रॉमिस डे पर पार्टनर को सुनाएं ये बॉलीवुड गाने, करें प्यार का इजहार

(Photo Courtesy- Social Media)
11 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे है।
इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं।
प्रॉमिस डे के मौके आप अपने पार्टनर को बॉलीवुड के कुछ सॉन्ग डेडिकेट कर सकते हैं।
आइए जानें प्रॉमिस डे के लिए बेस्ट बॉलीवुड सॉन्ग्स।
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा...
वादा रहा प्यार का प्यार से... अब हम ना होंगे जुदा
अगर तुम मिल जाओ तो जमाना छोड़ देंगे हम...
वादा रहा सनम होंगे जुदा ना हम
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है...