दिल्ली की इन दुकानों में मिलते हैं बढ़िया वैरायटी के मोदक, लाजवाब है इनका स्वाद
Photos - Social Media
गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आप दिल्ली में बेस्ट मोदक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताते हैं।
Photos - Social Media
पर्यटक स्थलों के अलावा दिल्ली को अपने खान-पान के लिए भी पहचाना जाता है। दरअसल दिल्ली के लोग खाने पीने के शौकीन होते हैं और उन्हें लाजवाब खाना बहुत पसंद होता है।
Photos - Social Media
गणेश चतुर्थी का मौका आ रहा है और सभी भक्त अभी से तैयारी में जुट गए हैं। गणेश जी को मोदक खाना कितना पसंद है यह तो हम सभी जानते हैं।
Photos - Social Media
अगर भगवान गणेश को भोग लगाने के लिए आप भी मोदक लेने वाले हैं तो हम आपको दिल्ली की कुछ बेस्ट दुकानों के बारे में बताते हैं
Photos - Social Media
मोदकवाला
राजधानी दिल्ली में मोदक वाला नाम की एक दुकान मौजूद है। इस दुकान के नाम से ही जाहिर होता है कि यह अपने स्वादिष्ट मोदक के लिए प्रसिद्ध होगी। यहां पर आपको चॉकलेट मोदक से लेकर केसर नारियल और अन्य वैरायटी के मोदक मिल जाएंगे। की दुकान सुबह 8:30 से रात 9:30 बजे तक खुली रहती है।
Photos - Social Media
नाथू स्वीट
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बंगाली मार्केट में नाथू स्वीट्स की दुकान मौजूद है जो सबसे पुरानी दुकानों में से एक है। यह दुकान अपनी मिठाई और छोले भटूरे के लिए काफी फेमस है। गणेश उत्सव के मौके पर आपको यहां कहीं वैरायटी के मोदक मिल जाएंगे। यह दुकान दिल्ली की कहानी अलग-अलग जगह पर मौजूद है सुबह 9:00 से रात 11:00 बजे तक खुली रहती है।
Photos - Social Media
मनोहर बीकानेरी
इडली के कृष्ण नगर में मौजूद दुकान है जहां गणेश उत्सव पर आपको 31 प्रकार के मोदक मिल जाएंगे। यह दुकान सुबह 9:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुली रहती है।
Photos - Social Media
श्याम स्वीट
पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में श्याम स्वीट्स की दुकान मौजूद है। गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां पर कई तरह के मोदक मिलते हैं। आप यहां पर केसर मोदक, काजू मोदक, खोया मोदक, पंचरत्न मोदक
Photos - Social Media
पंजीरी मोदक, चॉकलेट मोदक, कोकोनट मोदक समेत कई सारी वैरायटी देख सकते हैं। यहां के मोदक काफी स्वादिष्ट होते हैं और यह दुकान 8:00 बजे से रात 9:30 बजे तक खुली रहती है।