'भाभी अच्छी लगती है' बोलकर चर्चा में आएं विशाल पांडे कमाते हैं करोड़ों
photo credit: instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कंटेस्टेंट विशाल पांडे इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में विशाल पांडे को कृतिका मलिक पर एक कमेंट करना भारी पड़ गया, जिसे वीकेंड के वार पर अनिल कपूर ने विशाल को खूब रोस्ट किया।
विशाल ने लवकेश के सामने कहा था कि भाभी मुझे बहुत सुंदर लगती हैं। वहीं वर्कआउट के दौरान विशाल ने फिर कृतिका को लेकर कहा था कि अरमान भैया लकी हैं।
पायल ने विशाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कृतिका पर आपत्तिजनक कमेंट किया है। हालांकि, विशाल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कृतिका भाभी के बारे में कुछ गलत नहीं कहा था।
विशाल की सफाई देने के बाद भी अरमान मलिक कृतिका को लेकर किए गए कमेंट पर काफी भड़क गए और विशाल पर काफी गुस्सा किया।
अरमान इस दौरान कहते नजर आए कि आज इसने मेरी पत्नी को बोला है कल किसी और औरत को भी ऐसे ही बोलेगा और ये ऐसा ही है।
विशाल के तमाम सफाई देने के बावजूद भी अरमान गुस्से से आग बबूला होकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
बता दें कि विशाल पांडे के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। विशाल के वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचाते हैं। उन्हें टिकटॉक से स्टारडम मिला था।
सोशल मीडिया पर विशाल को 'तीन तिगाड़ा' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के बाद तीनों ने अपने-अपने करियर को आगे बढ़ाया।
विशाल कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े कॉन्टेंट बनाने शुरू किए।
विशाल ने अनुराग कश्यप, आमिर खान और कई अन्य सेलेब्स के साथ भी काम किया है।
यूट्यूबर विशाल महीने में 10 से 20 लाख रुपये कमाते हैं। उनकी सालाना आय डेढ़ करोड़ से तीन करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 5 से 10 करोड़ रुपये बताई जाती है।