भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने पार्टी से किया बाहर

(Photo Courtesy- Social Media)
भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को निष्कासित कर दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यह बीजेपी का बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
दरअसल, अनुशासनहीनता के मामले में भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
भोजपुरी गायक पर यह कार्रवाई भाजपा की बिहार इकाई की ओर से की गई है।
आइए समझते हैं पूरा मामला।
बीजेपी पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की अनसोल संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और पार्टी को टिकट लौटा दी।
लेकिन पवन सिंह ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया।
जिस सीट से पवन सिंह लड़ना चाहते हैं, उस सीट से भाजपा और एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं।
ऐसे में बिहार भाजपा ने पवन सिंह को एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए निष्कासित कर दिया।
पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए BJP के बिहार इकाई के अरविंद शर्मा ने एक पत्र जारी किया।
पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप NDA के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है।
ऐसे में आपको दल विरोधी काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित किया जाता है।