इस बोल्ड एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, दिखती हैं हसीन
photo credit: instagram
खूबसूरत शमा सिकंदर ने ‘मन’, ‘अंश’, ‘धूम धड़ाका’, ‘बालवीर’, ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘मायाः स्लेव ऑफर हर डिजायर्स’ जैसे कई शोज और फिल्मों में काम किया है।
शमा 2000 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रह चुकी हैं, लेकिन फिर उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
शमा ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि काम इतना था कि उन्हें ब्रेक ही नहीं मिलता था।
एक्ट्रेस ने बताया कि बढ़ते काम से उनके मेंटल हेल्छ पर बुरा असर पड़ रहा था, वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं और सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।
शमा सिकंदर काफी समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं क्योंकि वो अपने काम से बर्नआउट महसूस कर रही थीं। इस दौरान उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।
शमा ने बताया इसी वजह से मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। मैंने बहुत लंबे समय तक बिना किसी ब्रेक के काम किया था और इसका असर मेरे मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा था।
शमा सिकंदर ने आगे बताया, 'मुझे बहुत बेचैनी होने लगी थी इसलिए मैंने घर में रहना ही बेहतर समझा। बाहर जाना और लोगों से मिलना-जुलना बिल्कुल बंद कर दिया।
2000 के दशक की शुरुआत में इसके बारे में कोई जागरूकता नहीं थी। मेरे माता-पिता ये नहीं समझ पाए कि मैं घर पर क्यों रहना चाहती थी और कुछ भी प्रोडक्टिव नहीं कर रहे थे।
शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है।