बुध ग्रह का मीन राशि में उदय,इनकी चमकेगी किस्मत

Image -social image
बुध के उदय से इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Image -social image
कर्क राशि नवम भाव पर प्रभाव, जो भाग्य, यात्रा और शिक्षा से जुड़ा है।सोच में पॉजिटिविटी और विजन का विस्तार होगा।
Image -social image
बुध ग्रह से कॉम्पिटिशन और विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए शुभ समय।किसी मेंटर या गुरु से मार्गदर्शन मिल सकता है।आध्यात्मिक यात्राओं से नई समझ विकसित होगी।
Image -social image
सिंह राशि आठवें भाव पर असर, जो ट्रांसफॉर्मेशन और रिसर्च से जुड़ा है। इनसाइट पावर और डीप एनालिसिस की क्षमता बढ़ेगी।रिसर्च, टैक्स, मिस्टिक साइंस के प्रोफेशन वालों के लिए नई संभावनाएं।
Image -social image
सिह राशि को गुप्त धन या इनहेरिटेंस से लाभ के योग। मानसिक रूप से स्ट्रॉन्ग फील होगा, पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन के संकेत।
Image -social image
वृश्चिक राशि के पंचम भाव पर असर – प्रेम, क्रिएटिविटी और शिक्षा से जुड़ा भाव।विचारों में इनोवेशन और आत्म-अभिव्यक्ति की ताकत बढ़ेगी। मीडिया, राइटिंग, एक्टिंग, डिजाइनिंग वालों के लिए गोल्डन टाइम।
social media
वृश्चिक राशि के लव लाइफ में बातचीत से गहराई आएगी।स्टूडेंट्स का फोकस और परफॉर्मेंस बेहतर होगा।
Image -social image
धनु राशि को चौथे भाव पर प्रभाव, जो होम लाइफ और इमोशनल हेल्थ से जुड़ा है।घर-परिवार में बेहतर संवाद और समझ का माहौल बनेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े निर्णय में स्पष्टता आएगी।
Image -social image
धनु राशि को मानसिक शांति और इमोशनल बैलेंस में सुधार होगा। पढ़ाई और करियर में फैमिली सपोर्ट मिलेगा।
Image -social image
मीन राशि के लग्न भाव में सीधा असर – व्यक्तित्व, सोच और आत्मविश्वास में निखार।फोकस और क्लैरिटी के साथ आगे बढ़ने की ऊर्जा।लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे।
Image -social image
मीन राशि को एक्सप्रेशन में नयापन, आत्म-अभिव्यक्ति में हिचक कम होगी। करियर, सोशल सर्कल और पर्सनल ग्रोथ में पॉजिटिव बदलाव।
Image -social image
नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है