इस राजकुमारी के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को किया हैरान

इस राजकुमारी के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को किया हैरान

photo credit: instagram
इस राजकुमारी के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को किया हैरान
बुल्गारिया की राजकुमारी कलिना राजा शिमोन और रानी मार्गरीटा की इकलौती बेटी और पांचवीं संतान हैं। वो अपनी जिद और जुनून के लिए भी जानी जाती हैं।
इस राजकुमारी के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को किया हैरान
बुल्गारिया की प्रिसेंज कलिना को इन दिनों ट्रांसफार्मेशन के जरिए उनकी मसल्स में आए बदलाव के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इस राजकुमारी के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को किया हैरान
कलीना 4 साल बाद सुर्खियों में तब आईं जब पिछले महीने मई में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। इससे पहले उन्हें आखिरी बार 2020 में देखा गया था।
कुछ यूजर्स उन्हें उनकी मसल्स और बाइसेप्स देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं लोग जानना चाहते हैं कि प्रिंसेज ने अपना ये हाल कब से बना रखा है?
बता दें कि अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वो एक एथलीट हैं। राजकुमारी कलिना की इस प्रतिक्रिया से कुछ लोगों की धारणा बदल गई और वो उनकी तारीफ करने लगे। दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें उनके रंगरूप के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
अपनी मसल्स प्रेजेंस को लेकर हुई चर्चा के जवाब में राजकुमारी कलिना ने कहा, वो वेट लिफ्टिंग और अन्य स्पर्धाओं के लिए समर्पित एक एथलीट हैं।
लोग उनका अब का हाल देखकर उनकी पहले की फोटो खंगालने लगे। दरअसल बुल्गारिया की प्रिसेंज की जिंदगी एकदम रहस्यमयी रही है। उनको लेकर कई स्टोरीज चलती रही हैं।
बीते कुछ सालों में प्रिसेंज की रुचियां काफी विकसित हुई हैं। बचपन से ही उनका रुझान आर्ट की ओर रहा है। कलीना ने 'हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स' में ग्रेजुएशन किया।
2000 के दशक में उनके ट्रांसफार्मेशन को लेकर तमाम अटकलें लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने नाटकीय रूप से अलग दिखने के बाद चेहरे की बड़ी-बड़ी सर्जरी कराईं है।
2018 में उनके पति ने कहा, 'इस बदलाव की वजह वह अप्रत्याशित थी। 8 साल की उम्र में उनके सामने के दो दांत टूट गए। उनके कई ऑपरेशनों और ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने की खबरें झूठी और भ्रामक हैं।