भारतीयों के लिए बुरी खबर! कनाडा जानें पर नहीं मिलेगी ये सुविधा
photo credit: X
कनाडा जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर हैं क्योंकि कनाडा सरकार अपने देश में आने वाले विजीटर्स को दी जाने वाली सुविधाओं को बंद कर रही है।
कनाडा सरकार की इमीग्रेशन यूनिट द इमीग्रेशन रिफ्यूजी और सिटीजनशिप को लेकर कनाडा ने एक सूचना जारी की है।
इस सूचना में यह बताया गया है कि कनाडा विजिटर वर्क परमिट फैसिलिटी को बंद कर रहा है, जिसे 28 अगस्त 2024 से ही लागू कर दिया गया है।
कनाडा में पहले यह नियम था कि विजिटर वीजा पर कनाडा जाने वाले लोगों को टेंपरेरी काम करने की छूट मिल जाती थी, इसके अलावा इमीग्रेशन यूनिट द्वारा लोगों को विजिटर वर्क परमिट भी दे दिया जाता था।
अब कनाडा में विजिटर वीजा पर रह रहे लोगों के लिए ट्रूडो सरकार ने नियम और कड़े कर दिए हैं। यानी अब वह लोग देश में रहते हुए भी वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
यह नियम कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में ही शुरू कर दिया गया था। उस दौरान बहुत से लोग कनाडा में ही फंस गए थे और वापस नहीं जा पा रहे थे। यही कारण था कि सरकार ने उन्हें कनाडा में रहते हुए काम करने की इजाजत दे दी थी।
यह नियम फरवरी 2025 तक खत्म होने वाला था, लेकिन अब सरकार ने 28 अगस्त से इसे लागू कर दिया है।
इस फैसले को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह देश से प्रवासियों की संख्या को कम करने का एक और नया तरीका है।
कनाड़ा जाने वालों की संख्या में भारत भी सबसे आगे है। ऐसे में भारत को लेगों के लिए यह खबर अच्छी साबित नहीं होगी।