कान्स में अवनीत कौर का डेब्यू, व्हाइट ड्रेस में इठलाती दिखीं एक्ट्रेस

photo credit: instagram
टीवी से बॉलीवुड में एंट्री कर के धमाल मचाने के बाद अवनीत कौर ने अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू किया है.
अवनीत ने कान्स से अपने लुक की कुछ तस्वीरे शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
कान्स में डेब्यू के लिए अवनीत ने व्हाइट कलर का फ्लोरल-प्रिंटेड लैसी ट्रांसपेरेंट जंपसूट को चुना था. एक्ट्रेस के कान्स लुक ने सबका ध्यान खींच लिया.
अवनीत के आउटफिट पर शोल्डर के एक तरफ स्ट्रक्चर आउटलाइन थी जो उनके ड्रेस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी. एक्ट्रेस के इस आउटफिट के साथ एक ट्रेल भी अटैच थी.
अवनीत ने अपने व्हाइट आउटफिट के साथ ग्लैम मेकअप, ब्लैक कोहल आंखें और न्यूड लिपशेड चुना था. अवनीत इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
अवनीत ने अपनी ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट ग्लिट्री हील्स पहनी थी. उन्होंने अपने हेयर को फ्लावर एक्सेसरीज के साथ डेकोरेट किया था, जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए.
अवनीत कौर ने कान्स के दौरान जमकर फोटो सेशन कराया और खूब इठलाते हुए अपनी अदाएं दिखाईं.
फैंस को एक्ट्रेस का लुक बेहद पसंद आया है और वे अवनीत कौर की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं.
अवनीत की अपकमिंग फिल्म 'लव इन वियतनाम' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में जारी किया गया.