कौन है कान्स में अवॉर्ड जीतने वाली अनसूया सेनगुप्ता

photo credit: instagram
अनसूया सेनगुप्ता देश की चहेती बन गई हैं. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर अनसूया को बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे हैं.
कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली अनसूया सेनगुप्‍ता के बारे में सभी लोग अब जानना चाहते हैं.
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर अनसूया सेनगुप्ता दुनियाभर में छा गई हैं.
अनसूया को 'द शेमलेस' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. 25 मई को कान्स का आखिरी दिन था और इस दिन भारत के नाम दो अवॉर्ड्स हुए है.
कान्स में भारत का जलवा देख हर कोई गर्व महसूस करने लगा. अनसूया गुप्ता ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.
अनसूया सेनगुप्ता कोलकता से हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है. इसके अलावा अनसूया ने अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है
अनसूया सेनगुप्ता ने आज भले ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पूरे देश में नाम कमाया हो, लेकिन एक्ट्रेस का सपना एक पत्रकार बनने का था.
अनसूया ने कुछ समय के लिए थियेटर किया. इसके बाद वह 2009 में बंगाली म्यूजिकल फिल्म 'मैडली बंगाली' में नजर आई थीं.
अनसूया सेनगुप्ता ने खुलासा किया था कि उन्हें अपनी लाइफ में काफी कुछ किस्मत से मिला है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण 'द शेमलेस' फिल्म है.