कंगना रनौत का नाम सुनते ही शर्माने लगे चिराग पासवान!

photo credit: instagram
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में आए हैं। पॉलिटिक्स में प्रवेश करने से पहले उन्होंने एक फिल्म की थी।
चिराग पासवान अपनी बेबाकी बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। चिराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में इस बार में चिराग पासवान को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है।
बिहार के बड़े दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कमान संभाल रहे हैं।
हाल ही में मीडिया सम्मेलन में शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि अब इस वक्त कोई क्या जवाब दे।
वहीं, जब उनसे कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया तो वह ब्लश करने लगे। उन्होंने कहा कि हां हमारी मुलाकात हुई थी। मैंने चुनाव में भी कहा था कि मैं उनसे मिलना चाहूंगा।
चिराग पासवान के मुताबिक, फिल्मों के बाद कंगना रनौत से बहुत बार मुलाकात नहीं हुई है। पिछले तीन साल मेरे ही उतार-चढ़ाव से भरे रहे थे।
बता दें कि चिराग पासवान और कंगना रनौत ने एक साथ फिल्मों में भी काम किया है।