IPL के सिक्सर किंग अभिषेक शर्मा के पास है करोड़ों की संपत्ति, देखें लाइफस्टाइल

(Photo Courtesy- Instagram)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा IPL 2024 में जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं।
उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
टीम इंडिया में डेब्यू करने से पहले ही यह युवा खिलाड़ी करोड़ों की संपत्ति का मालिक है।
आइए जानें कितनी है अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ।
घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा साल 2018 की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले का जलवा दिखाने के बाद उनकी साल 2018 में आईपीएल में एंट्री हुई थी।
अभिषेक को साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेड में दे दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक की आईपीएल फीस 6.50 करोड़ रुपये है।
आईपीएल, खिलाड़ी की कमाई का मुख्य जरिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 10 से 12 करोड़ रुपये के आसपास है।
अभिषेक आलीशान घर और लग्जरी कारों के भी मालिक हैं।