पति के अफेयर के चलते टूटी दलजीत कौर की शादी, एक्ट्रेस ने खोली पोल

(Photo Courtesy- Social Media)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर काफी समय से अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।
पति से अलग होने को लेकर अब तक उन्होंने कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।
लेकिन अब उन्होंने अपनी तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी है।
साथ ही अपनी दूसरी शादी टूटने की वजह भी बताई।
दलजीत के हसबैंड निखिल ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने किसी SN नाम की लड़की को मेंशन करते हुए लिखा- तुम मुझे अच्छा महसूस कराती हो।
दलजीत ने निखिल की स्टोरी को रिपोस्ट करते हुए लिखा- तुम सोशल मीडिया पर उसके साथ पोस्ट करते रहते हो बिना किसी शर्म के। तुम्हारी बीवी और बेटा शादी के 10 महीने बाद ही वापस चले गए। पूरी फैमिली टॉर्चर हुई है। कम से कम बच्चों के लिए थोड़ा सम्मान बनाए रखते।
कम से कम अपनी पत्नी की थोड़ी इज्जत कर लेते पब्लिकली क्योंकि मैं तो अब तक चुप बैठी थी, क्योंकि मेरे पास बहुत सारी दूसरी चीजें थीं करने के लिए।
दलजीत की इस पोस्ट के बाद साफ है कि उनके पति का किसी दूसरी औरत के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।
दलजीत ने दुल्हन की तरह सजे हुए हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
एक्ट्रेस ने लिखा- वह अपने बच्चों की खातिर चुप्पी चुनती है। जबकि उसका परिवार उसे गिरने न देने के लिए कसकर पकड़ लेता है। वह इंतजार करती है... Hey! SN क्या आपका भी कोई बच्चा है?
बता दें बीते साल मार्च में दलजीत कौर ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। लेकिन 10 महीने बाद वह अपने बेटे संग इंडिया लौट आईं। जिसके बाद से उनके तलाक के कयास लगाए जा रहे थे।