सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को छोड़ किसे दिया वोट

photo credit: X
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की 7 संसदीय सीट पर सुबह से ही वोटिंग जारी है. 11 बजे तक दिल्ली में 22 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
गांधी परिवार के लिए ये चुनाव बेहद खास है, लेकिन यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनावों में गांधी परिवार ने कांग्रेस के उम्मीदवार को मतदान नहीं किया होगा.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राबर्ट वाड्रा दिल्ली के मतदाता हैं.
दिल्ली में इंडिया एलायंस के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये पहला मौका है जब दिल्ली में 'आप' 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस मात्र तीन सीटों पर लड़ रही है, जबकि हरियाणा में कांग्रेस 9 और 'आप' एक सीट पर लड़ रही है.
बता दें कि कांग्रेस और AAP दोनों के बीच हरियाणा और दिल्ली में समझौता है.
बीते कई आम चुनाव से कांग्रेस नई दिल्ली लोकसभा संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारती रही है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
दरअसल, समझौते के तहत ये सीट आप पार्टी को दी गई इसलिए ये शायद पहला मौका रहा होगा जब गांधी परिवार ने पहली बार अपनी ही पार्टी के नेता को वोट नहीं दिया.
दिल्ली में ये पहला ऐसा आम चुनाव है जिसमें ‘AAP' और कांग्रेस (INC) ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारा है.
ऐसे में गांधी परिवार ने गठबंधन धर्म के तहत पहली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट डाला होगा.