देव दीपावली उपाय:ऐसे करें काम मिलेगा मोक्षधाम

Image -social media
देव दिवाली के दिन देवता स्वर्ग से उतरकर धरती पर आते हैं और गंगा नदी के घाटों पर दीप जलाकर दिवाली मनाते हैं।
Image -social media
देव दीपावली पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का विधान है,मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है
Image -social media
देव दिवाली के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से100 अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है
Image -social media
देव दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है,मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसलिए इस दिन घर में तुलसी का नया पौधा जरूर लगाएं।
Image -social media
देव दिवाली के दिन तुलसी जी को पीले रंग का दुपट्टा या चुन्नी चढ़ाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की होती है।
Image -social media
देव दिवाली के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ करवाना बहुत शुभ माना जाता है,इससे कष्टों का नाश हो जाता है
Image -social media
देव दिवाली के दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी बहुत कल्याणकारी माना जाता है,जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं
Image -social media
इस दिन तुलसी जी के 11 पत्तों को बांधने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और घर में हमेशा सुख और समृद्धि का वास रहता है।
Image -social media
इस दिन में भगवान विष्णु को शंख में जल भरकर स्नान कराएं और तुलसी के पत्तों का अर्पण करें,
Image -social media
पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से वे हर विपत्ति और कठिनाई को दूर करते हैं। बेलपत्र अर्पित करते समय “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
Image -social media