धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ऐसा अंदाज भक्तों ने नहीं देखा होगा कभी

photo credit: instagram
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी दुबई टूर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दुबई पहुंचकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वहां के लोगों की खुलकर तारीफ की. वहीं इन तस्वीरों में बाबा बागेश्वर डेजर्ट सफारी का आनंद लेते नजर आए.
इससे पहले बाबा बागेश्वर ने कहा था कि 'हम दुबई पहुंच आ गए हैं, यह बहुत अद्भूत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भूत है. यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये सफारी लुक देखकर उनके भक्तों को भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है.
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार 24 मई से 26 मई तक दुबई में लगेगा. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय हनुमान कथा करेंगे.
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समुदाय के अनुरोध पर वहां पहुंचे हैं.
दुबई में बाबा के भक्त अपनी महंगी और लग्जरी गाड़ियां लेकर बाबा की एक झलक पाने के लिए पहुंचे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने संबंधी उनका बयान काफी चर्चा में रहा था.
उनके विवादित बयानों को लेकर बागेश्वर बाबा का दुबई दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है.