शाहरुख खान को लेकर इस फेमस एक्टर ने कही ये बड़ी बात
photo credit: instagram
दिलजीत दोसांझ पंजाब के वो स्टार हैं जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में अपने नाम का दबदबा बनाया बल्कि विदेश में भी उनकी तूती बोलते हैं। उनका हर शो हाउसफुल रहता है।
अब जल्द ही एक्टर नीरू बाजवा के साथ फिल्म ‘जट एंड जूलियट 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इसको लेकर हर दिन वो जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं।
अपने हालिया इंटरव्यूज में उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बात की और चौंकाने वाला बयान दिया हैं।
शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं, यही वजह है कि वो अब इतने बड़े ब्रांड बन चुके हैं इसलिए अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है।
दिलजीत ने आगे कहा पहले सभी को अच्छा इंसान बनना चाहिए। आप जितना झेल सकते हो, उस हिसाब से ही आपको चीजें मिलेंगी।
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए दिलजीत ने ये भी कहा कि शाहरुख आज जहां है, वो इस सफलता के हकदार हैं। विदेश में लोग भारत को शाहरुख खान के नाम से जोड़ कर देखते हैं, जो बहुत बड़ी बात है।’
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए दिलजीत ने ये भी कहा कि, ‘शाहरुख आज जहां है, वो इस सफलता के हकदार हैं. विदेश में लोग भारत को शाहरुख खान के नाम से जोड़ कर देखते हैं, जो बहुत बड़ी बात है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।
इस फिल्म में एक बार फिर फैंस को नीरू बाजवा और दिलजीत के बीच होने वाली मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी। फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।