राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद कौन संभालेगा ईरान की कमान

photo credit: X
ईरान के राष्टपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर से पूरी दुनिया में हलचल मच गई है.
हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर ईरान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया था.
क्रैश साइट का पता चलने के साथ वहां किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले हैं.
रेड क्रीसेंट की ओर से चॉपर के मलबे से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किए गए, जो कि ड्रोन के जरिए लिए गए थे.
हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन सहित कुल 9 लौग सवार थे.
रईसी के यूं अचानक निधन के बाद सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब ईरान की कमान कौन संभालेगा?
ईरानी संविधान के मुताबिक, अगर राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है, तो आर्टिकल 131 के तहत प्रथम उपराष्ट्रपति को 50 दिनों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
इसके लिए ईरान सर्वोच्च नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी जरूरी होगी. इस हिसाब से ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.
उपराष्ट्रपति, संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख से बनी परिषद को अधिकतम 50 दिनों के अंदर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की व्यवस्था करनी होगी.
इब्राहिम रईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे और अब अगला राष्ट्रपति चुनाव 2025 में होना थे. हालांकि अब उनकी मौत के बाद जल्द ही वहां दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे.