जून में कब-कब पड़ रही एकादशी, नोट कर लें तारीख

(Photo Courtesy- Social Media)
एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में बेहद महत्व है।
एकादशी का व्रत करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही संकटों से मुक्ति मिलती है।
इसके अलावा भगवान विष्णु की कृपा से सुख-समृद्धि, धन और सौभाग्य प्राप्त होता है।
आइए जानते हैं जून के महीने में कब कब एकादशी पड़ने वाली है।
सबसे पहले बता दें कि इस महीने में अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी पड़ने वाली है।
जून और ज्येष्ठ के महीने की पहली अपरा एकादशी 2 जून 2024 को पड़ेगी।
अपरा एकादशी का व्रत करने से अपार धन प्राप्ति का वरदान मिलता है।
वहीं, 21 जून 2024 को ज्येष्ठ माह की दूसरी निर्जला एकादशी पड़ रही है।
निर्जला एकादशी के दिन निर्जल व्रत किया जाता है।
शास्त्रों में निर्जला एकादशी को सबसे खास माना गया है।
मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सालभर की एकादशियों का पुण्य प्राप्त होता है।