केशव प्रसाद मौर्य ने किस बात पर सपा समर्थकों को कहा गुंडा

photo credit: X
लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 25 मई को पांचवा चरण फिर 1 जून को छठे और सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे.
चुनावी माहौल के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच सपा और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और अखिलेश यादव पर एक्स के जरिए हमला बोला है.
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है कि सपा बहादुर अखिलेश यादव की रैली में जो सपाई अराजकता और उपद्रव कर रहे हैं यही इनका जन्मजात वास्तविक दुर्गुण है.
मौर्य ने आगे लिखा भाजपा संस्कारों से युक्त गरीबों की सुरक्षा सुशासन की गारंटी वाली पार्टी है, गुंडों अपराधियों की नहीं. ऐसे लोगों का असल ठिकाना सपा में है. तीसरी बार मोदी सरकार.
आपको बता दें कि मौर्या ने ये तंज तब किया जब हाल ही में अखिलेश यादव की कई रैलियों में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने की कोशिश की थी.
वहीं दूसरी तरफ केशव प्रसाद मौर्य के पोस्ट पर भी कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के पोस्ट पर कुलदीप यादव नाम के यूजर ने लिखा ‘भाजपाई गुडों पर बोलिए स्टूल मंत्री जी’
डिप्टी सीएम के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर केशव प्रसाद मौर्य के बयान की आलोचना की है.