फरदीन खान का ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग, देखें डेशिंग लुक
Image source-Instagram
फरदीन खान ने हाल ही में किए गए फोटोशूट की पिक्चर्स शेयर की हैं.
नए फोटो में उनका लुक देख सभी हैरान हो रहे हैं.
फरदीन ने अपना काफी वेट लूज कर लिया है जो लेटेस्ट पिक्चर्स में नजर आ रहा है.
फरदीन खान अपने बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, एब्स और शानदार लुक दिखाते नजर आ रहे हैं.
कड़ी मेहनत के बाद फरदीन ने अपने वजन को कम किया है
अपने स्टनिंग लुक से सभी को हैरान कर दिया है.
फरदीन खान की लेटेस्ट पिक्चर्स ने फैन को उनकी FIDA और अन्य फिल्मों को याद करते हुए उनके दिनों की याद दिला दी.
इन पिक्चर्स को देख यकीन कर पाना मु्श्किल है कि फरदीन 49 साल के हो चुके हैं.
फैंस फरदीन खान की वापसी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'इसे कहते हैं वापसी!' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड कॉलिंग...वंस अगेन.'
एक्टर ने जैसे ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन की पिक्चर्स शेयर कीं उनके फैंस उनपर प्यार बरसाने लगे.
क्लिक