आज दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान, जानिए राजधानी में क्या है बैन

photo credit: instagram
किसान आज सुबह को दिल्ली के लिए कूच करेंगे, चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री के साथ वार्ता विफल होने पर किसान सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए निकल जाएंगे
MSP की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और यूपी के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है
इधर दिल्ली में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। किसानों को इस बार किसी सूरत में ट्रैक्टर, बस व अन्य वाहनों से दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा
पुलिस की पूरी कोशिश होगी कि किसान पिछली बार की तरह इस बार उपद्रव व देश विरोधी हरकतें न कर सकें
सीमाओं पर भारी संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है
गाजीपुर, सिंधु, टीकरी और औचंदी बार्डर समेत सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बल सारे लाव लश्कर के साथ मुस्तैद कर दिए गए हैं
दिल्ली में यातायत व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो
बॉर्डर इलाकों पर कई रास्तों को बंद किया गया है, और डाइवर्ट किया है
औचंदी, लामपुर व सबौली बार्डर पर भी पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की संख्या बढ़ा दी गई है