लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन, ये हैं मांगें

(Photo- Newstrack, Ashutosh Tripathi)
एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर किसान सड़कों पर हैं।
सरकार के साथ बातचीत का कोई नतीजा ना निकलने के बाद 21 फरवरी को किसान दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है।
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
आइए जानते हैं कि किसानों की मांगें क्या हैं?
भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 15 मांगें की गई हैं।
इनमें मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण रखने। भोजन, दवाओं, कृषि-इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाने। पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी करने जैसी कई मांगें की गई हैं।
साथ ही यूनियन ने किसानों को बीज, उर्वरक और बिजली पर सब्सिडी बढ़ाने की भी मांग सामने रखी है।
लखनऊ में किसानों के प्रदर्शन को न्यूजट्रैक के कैमरामैन आशुतोष त्रिपाठी ने अपने कैमरे में कैद किया है।