तस्वीरों में जानें किसानों ने क्यों ठुकराया सरकार का प्रस्ताव ?

photo credit: social media
MSP सहित अन्य मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन करने लगे हैं
सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से पिछले कुछ दिनों में चार दौर की बातचीत की हैं
अंतिम बातचीत में सरकार ने धान और गेहूं के अलावा पांच अन्य फसलों पर MSP गारंटी का प्रस्ताव रखा था, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया
वार्ता का हिस्सा रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार की मंशा पर संदेह जताया है
डल्लेवाल ने सरकार को सभी 23 फसलों को कवर करते हुए MSP के लिए एक व्यापक फॉर्मूला तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया
सरकार के प्रस्तावों को नामंजूर करते हुए किसान नेता रणजीत राजू ने कहा कि सरकार का MSP से जुड़ा प्रस्ताव किसी काम का नहीं है
उनका कहना है कि अगर किसान धान छोड़कर मक्का, बाजरा या कोई दूसरी फसल बोते हैं तो MSP दिया जाएगा, लेकिन धान और गेहूं पंजाब हरियाणा में है
पंजाब और हरियाणा के अलावा जैसे राजस्थान में किसान तो चना, सरसों, गेहूं, ग्वार, बाजरा, ज्वार, अरहर, उड़द और दूसरी फसल बोते हैं उनका क्या होगा
कर्नाटक की तरफ किसान बीज की खेती करता है तो उसे कैसे इस फॉर्मूले से MSP मिलेगा, सरकार को सभी किसानों की तरफ देखना होगा
किसान नेता ने कहा हमारी कोशिश है कि शांतिपूर्ण वार्ता से हल निकल जाए, अगर हल नहीं निकलता है तो दिल्ली कूच करेंगे