पहली बार वोट देने जा रहे हैं तो ये चीजें जरूर रखें पास

(Photo Courtesy- Social Media)
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
अब तक दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है।
26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए वोटिंग हुई।
ऐसे कई लोग होंगे जो लोकसभा चुनाव के दौरान फर्स्ट टाइम वोट करेंगे।
अगर आप भी फर्स्ट टाइम वोटर हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें।
पहली बार वोट डालना किसी भी मतदाता के लिए एक नया अनुभव होता है।
भले ही आप पहली बार वोट दे रहे हैं, लेकिन पोलिंग बूथ पर जाने से पहले कुछ बातों को सुनिश्चित कर लें।
पोलिंग बूथ पर जाने से पहले ही यह पता कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, क्योंकि वोटर लिस्ट में नाम न होने पर आप वोट नहीं डाल सकेंगे।
वोट डालने के लिए आपको पहचान पत्र की भी जरुरत होगी। इसलिए इसे अपने पास जरूर रखें।
पहली बार वोट देने जा रहे हैं तो उत्साह होना तो लाजिमी है, लेकिन वोटिंग के दौरान कोई वीडियो या सेल्फी न लें। क्योंकि यह काम अवैध है।