खूबसूरत लड़की बना ये WWW रेसलर, फोटो में पहचानना मुश्किल

Instagram
2007 से 2014 के बीच WWE रिंग में जलवा दिखाने वाले प्रोफेशनल पहलवान टायलर रेक्स ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
Instagram
रेक्स की मानें तो वह ट्रांसजेंडर हैं।
Instagram
42 वर्षीय पूर्व रेसलर ने कहा कि अब से वह गैबी टुफ्ट के नाम से पहचाने जाएंगे।
Instagram
10 साल की उम्र में वह अपनी मां के कपड़े पहना करते थे
Instagram
तभी से पुरुष शरीर के भीतर मौजूद उनके अंदर का स्त्रीत्व उन्हें पुकारता था।
Instagram
करीब तीन दशक तक वह अपने वजूद से लड़ाई करते रहे, जिससे उन्हें जीत मिल चुकी है।
Instagram
गैबी ने इस मामले में अपनी पत्नी को बहुत बड़ा सपोर्ट बताया है।
Instagram
2014 में अपने परिवार को समय देने के लिए टेलर ने रेसलिंग से संन्साय ले लिया था।
Instagram
फिर वह बतौर फिटनेस गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर, मोटरसाइकिल रेसर काम करने लगे।
Instagram
गैबी ने लिखा जिस दिन उन्होंने लोगों की परवाह करना छोड़ दिया, उस दिन वह आजाद हो गए।
Instagram
2002 में प्रिस्किला से शादी रचाने वाले इस पहलवान की नौ वर्षीय एक बच्ची भी है
Instagram