7 अक्टूबर से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का पर्व शुरू हो चुका है इसलिए इस खास मौके पर लोग अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना करते हैं।
जगह-जगह पर गणेश पंडाल भी सजाए जाते हैं और वहां 10 दिनों तक लगातार विधि विधान से बप्पा की पूजा होती है।
इस खास मौके पर भक्त भक्त गणेश जी के आशीर्वाद और उनकी कृपा पाने के लिए जगह-जगह पंडाल और मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं।
अगर आप नोएडा में भगवान गणेश का अच्छा मंदिर ढूंढ रहे हैं, तो आप यहां बप्पा के दर्शन कर सकते हैं।
नोएडा सेक्टर 62 में श्री विनायक मंदिर
इस मंदिर में हर दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। यह मंदिर अपनी सुंदर वास्तुकला की लिए भी जाना जाता है। गणेश पर्व के दौरान इस जगह की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
श्री विनायक और श्री कार्तिकेय मंदिर
यह मंदिर भगवान गणेश और उनके भाई कार्तिकेय को समर्पित है। मंदिर में आपको लगभग सभी भगवान की मूर्ति देखने को मिल जाएगी। लेकिन यहां श्री विनायक और श्री कार्तिकेय की खास पूजा होती है।
वरसिद्धि विनयगर मंदिर
नोएडा के इस मंदिर में आपको बप्पा की अनोखी मूर्ति देखने को मिल जाएगी। मंदिर में बप्पा की मूर्ति गहरे काले रंग की है। यह नोएडा के फेमस मंदिरों में से एक माना जाता है।