कब है गंगा दशहरा ? जानें स्नान करने का सबसे शुभ मुहूर्त

photo credit: social media
सनातन धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र और मोक्षदायिनी माना गया है. गंगाजल की एक बूंद व्यक्ति के समस्त पापों का नाश कर उसे सुख प्रदान करती हैं.
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है.
photo credit: social media
इस साल गंगा दशहरा 16 जून 2024 को है. इस दिन गंगा स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे अच्छा होता है.
इसके अलावा इस दिन सुबह 7.08 - सुबह 10.37 तक शुभ मुहूर्त है.
गंगा दशहरा को गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है, जिसे लोग धूम धाम से मनाते हैं.
बता दें कि गंगा जी राजा भागीरथ के पूर्वजों की शापित आत्माओं को शुद्ध करने के लिए शिव की जटाओं से होते हुए पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं.
गंगा दशहरा पर जल संरक्षण, स्नान, जल का दान का विशेष महत्व है. इससे व्यक्ति के 10 तरह के पाप नष्ट हो जाते हैं.
श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिये प्रयागराज, गढ़मुक्तेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा वाराणसी में आते हैं. वाराणसी में गंगा दशहरा उत्सव प्रसिद्ध है.
गंगा दशमी पर गंगा स्नान करते समय - गंगां वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतं । त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु मां ।। इस मंत्र का जाप करें.
गंगा दशहरा पर गंगा स्नान से सभी पापों का हरण होता है . निषिद्ध हिंसा, परस्त्री गमन, बिना दी हुई वस्तु को ले लेना, कठोर वाणी, झोठ बोलना आदि शामिल है.