गणपति जी का विशाल रूप प्रेरणादायी है. वे ज्ञान की वो पाठशाला है, जो हर इंसान को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हैं. चलिए जानते हैं, क्या सीख देता है उनका व्यक्तित्व
आइए जानते हैं गणपति बप्पा से कैसे मिलती है ये सीख
गणपति का मस्तक व्यक्ति को विवेकशील होने की शिक्षा देता है. उनका विशाल सिर बड़ी सोच और शक्ति का प्रतीक है, जो सफलता के लिए जरूरी है
गणपती बप्पा की आंखें जीवन में एकाग्रता लाने की सीख देती हैं. ये बच्चों को सफलता पाने की सार्थक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं
गणपति जी के बड़े कान बुरी बातें हमेशा दूर रखने की सीख देते हैं और अच्छे विचार ग्रहण करके जीवन में आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करते हैं
भगवान गणपति की बड़ी सूंड दक्षता और क्षमता का प्रतीक है. ये जीवन में संघर्ष पूर्ण रास्तो पर दृणनिश्चय के साथ सकारात्मक रहने की सीख देती है.
भगवान गणेश की चार भुजाएं मन, बुद्धि, आत्म सम्मान और विवेक का प्रतीक हैं . इन चार विशेषताओं को हर विद्यार्थी को अपने अंदर ग्रहण करना चाहिए.