GOOGLE का अलर्ट! भूलकर भी न करें ये गलतियां

photo credit: social media
साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. हैकर्स नए-नए तरीकों से आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं.
गूगल ने यूजर्स की कुछ गलतियों के बारे में बताया है, जिनका ध्यान रखने के बाद ऑनलाइन स्कैम के खतरे से बचा जा सकता है.
आइए जानते हैं आप किन-किन गलतियों को सुधारकर साइबर क्राइम से बच सकते हैं
गूगल का कहना है कि यूजर्स को बार-बार एक ही पासवर्ड यूज करना छोड़ देना होगा. हैकर्स इस तरह आपके अकाउंट को आसानी से हैक कर पाएंगे.
साइन-इन सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए ही 2 स्टेप वेरिफिकेशन बनाया गया है. अगर आप ये यूज करते हैं तो इससे कई तरह के ऑनलाइन अटैक्स से बचा जा सकता है.
मोबाइल डिवाइस के लॉक स्क्रीन पर कभी भी आसान पिन नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसे पिन को हैकर्स आसानी से ब्रेक कर सकते हैं.
साइबर क्रिमिनल्स अपने जाल में फंसाने के लिए हमेशा संदिग्ध लिंक भेजते हैं. ऐसे लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए.
यूजर को कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले ये वेरिफाई कर लें कि वो असली है या नकली. इस तरह यूजर्स को खुद अलर्ट रहना होगा.
ऑनलाइन सिक्योरिटी को पक्का करने के लिए डिवाइस पर सॉफ्टवेयर अपडेट्स को इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है.