गुजरात से सामने आई कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

photo credit: instagram
गुजरात में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए 25 सीटों पर चुनाव होगा, जबकि सूरत की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुन लिए गए हैं.
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं
सोनिया गांधी गुजरात में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने के लिए प्रचार को मोर्चा संभालेंगी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी गुजरात में प्रचार कि जिम्मेदारी निभाएंगी. उन्हें 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी शामिल है. खरगे कई राज्यों में प्रचार के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी गुजरात में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. गहलोत का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल भी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार करती दिखाई देंगी.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गुजरात में कांग्रेस नेताओं के समर्थन में प्रचार करेंगे. सचिन का नाम 40 नेताओं के लिस्ट में शामिल है.