Astro Tips: इन कामों से दूर होगी हर अड़चन, आप रहेंगे खुशहाल
mage -social media
गुरुवार का दिन लंबे समय से चली आ रही समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। गुरुवार के दिन हल्दी का तिलक माथे पर लगाएं। यह आपकी आभा को बढ़ाता है और आपकी वाणी में मिठास लाता है।
Image -social media
गुरुवार के दिन प्रातः काल स्नान करके पीला वस्त्र धारण करें। उसके बाद नवग्रह मंदिर में बृहस्पति भगवान की मूर्ति पर दूध में केसर मिला और पवित्र जल (संभव हो तो गंगाजल) मिलाकर चढ़ाएं।
Image -social media
गुरुवार का दिन शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है। इसलिए अपने विचारों में सकारात्मकता बनाए रखें और नए कार्यों की शुरुआत करें।
Image -social media
यदि पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, तो बृहस्पति देव से प्रार्थना करें और पढ़ाई के स्थान पर हल्दी या पीली वस्तुएं रखें।
Image -social media
गुरुवार को बृहस्पति देव की विशेष पूजा करें। उनके सामने पीले फूल, चने की दाल और गुड़ अर्पित करें।
Image -social media
गुरुवार के दिन विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाकर "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें। इससे परिवार में सुख-शांति और आर्थिक उन्नति होती है।
Image -social media
गुरुवार को किसी जरूरतमंद को पीले वस्त्र, चने की दाल, या हल्दी दान करें। इससे पापों का नाश होता है और सौभाग्य बढ़ता है।
Image -social media
गुरुवार को इन उपायों को करने से आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार आता है और आपका रुका हुआ धन भी आपको वापस मिल जाता है।