मंगलवार को करें ये उपाय,टलेगा दुर्भाग्य

Image- social media
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाकर इसे गाय को खिलाएं।
Image- social media
मंगलवार को आप अपनी जेब में लाल रंग का रूमाल रखें तो शुभ माना जाता है।
Image- social media
मंगलवार को मंदिर में हनुमान जी के चित्र या मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
Image- social media
इसी दिन"ॐ हनुमते नमः" मंत्र का जाप करें। गरीब बच्चों के बीच मिठाई बांटें। पूरी श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Image- social media
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए संकटमोचन अष्टक का पाठ करें।
Image- social media
हनुमान जी के चरणों में सिंदूर अर्पित करें।बजरंग बाण का पाठ करें, इससे जीवन के संकट दूर होते हैं।
Image- social media
हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें। रोटी पर गुड़ रखकर गाय को खिलाएं।
Image- social media
जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करें।शनि ग्रह की शांति के लिए उपाय करें, हनुमान जी से शनि के प्रभाव को कम करने की प्रार्थना करें।
Image- social media
हनुमान जी की पूजा में शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।अगर संभव हो तो मंगलवार का व्रत रखें और भगवान हनुमान का स्मरण करें।
Image- social media
मंगलवार को नेल कटर का इस्तेमाल न करें।बाल कटवाने से बचें।मांसाहारी भोजन न पकाएं। रसोई में सब्जी या रोटी को जलने न दें।क्रोध और अपशब्दों से बचें।
Image- social media
यदि मंगलवार को इन नियमो का पालन करें तो भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशहाली आती है।
Image- social media
नोट : ये जानकारी ज्योतिष और धर्मग्रंथों पर आधारित है जो सामान्य सूचना के लिए दी गई है। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। सही जानकारी के लिए आस पास के विद्वानों से भी संपर्क कर लें।