नताशा-हार्दिक की ऐसे हुई थी ग्रैंड वेडिंग

photo credit: instagram
भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं.
इस खबर ने दोनों के फैंस को हैरानी में डाल दिया है. हर किसी के मन में सिर्फ यही सवाल है कि आखिर क्यों ये कपल एक-दूसरे से अलग हो रहा है.
हालांकि, अपने तलाक की खबरों को लेकर अभी तक कपल ने अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
इस बीच दोनों की ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो उन्होंने उदयपुर में की थी.
नताशा और हार्दिक ने सबसे पहले 2020 में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके कुछ महीनों बाद कपल बेटे अगस्त्य के पेरेंट्स बने थे.
कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने 14 फरवरी 2023 में ग्रैंड वेडिंग करने का फैसला लिया था. जिसके लिए उन्होंने उदयपुर के शाही महल को चुना.
उदयपुर में नताशा और हार्दिक ने सबसे पहले क्रिश्चियन शादी की थी. इस दौरान नताशा व्हाइट गाउन और हार्दिक ब्लैक सूट में नजर आए.
इस शाही क्रिश्चयन वेडिंग में हार्दिक और नताशा ने खुलेआम लिपलॉक भी किया था. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ थी.
कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी की थी. जिसकी तस्वीरे भी लोगों को बेहद पसंद आई थी.
इस दौरान नताशा रेड और गोल्डन कलर के हैवी लहंगे में नजर आई थी. अपना लुक उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया था.
हार्दिक ने इस दौरान नताशा के लहंगे से मैचिंग की शेरवानी पहनी थी. दोनों शादी में काफी ज्यादा खुश भी लग रहे थे.
हार्दिक और नताशा ने इस शादी में सारे रिवाजों को बखूबी निभाया था. ये तस्वीरें नताशा के ब्राइडल एंट्री की है.
हार्दिक और नताशा की शादी की तस्वीरों में कपल के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिला था.
इसके अलावा भी अक्सर दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते रहते थे.