हरतालिका तीज का जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

photo credit: social media
आज हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है।
महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेती हैं। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं।
यह पर्व मनचाहे और योग्य पति को प्राप्त करने के लिए रखा जाता है। साथ ही इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन की मुश्किलें भी दूर होती हैं।
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 16 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 25 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।
निशिथ काल मध्‍यरात्रि रात में 11 बजकर 56 मिनट से से 12 बजकर 42 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 36 मिनट से 6 बजकर 59 मिनट तक।
अमृत काल सुबह 7 बजकर 35 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक।
हरतालिका तीज का पूजन सुबह करना अच्छा माना जाता है। हरतालिका तीज का पूजन मुहूर्त आज सुबह 6 बजकर 02 से लेकर 08 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।
इसके अलावा, आज 2 शुभ योगों का निर्माण भी होने जा रहा है शुक्ल योग और हस्त नक्षत्र।
हरतालिका तीज के पूजन के लिए भगवान शिव, देवी पार्वती और उनके पुत्र भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा रखें।
पूजन के लिए नया पीले रंग का वस्‍त्र, केले का पत्ता, रोली, जनेऊ, सुपारी, शमी के पत्ते, बेलपत्र, कलश, अक्षत, दूर्वा, घी, कपूर, दही, गंगाजल चाहिए।
देवी पार्वती के श्रृंगार के लिए सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, मेहंदी और कुमकुम आदि रखें।