हरतालिका तीज पर सोलह पत्तियों से चमकेगा पति का भाग्य
Image-Social Media
हरतालिका तीज पर निर्जला व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा और आराधना की जाती हैं। इसमें मिट्टी के शिवलिंग, गणेश और माता पार्वती की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा की जाती है।
Image-Social Media
तीज के दिन पूजा में 16 तरह की पत्तियां चढायी जाती है, इससे हर इच्छा पूरी होती है
Image-Social Media
हरतालिका तीज पर बिल्वपत्र, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, नीम, अशोक पत्ते, पानपत्ते, केले के पत्ते और शमी पत्ते चढाये जाते हैं।
Image-Social Media
तीज की पूजा में पत्तियों को उल्टा चढ़ाया जाता है। शिव पूजा में फूल व फल सीधे चढ़ाना चाहिए।इस पूजा सफल होती है।
Image-Social Media
इस दिन 16 पत्तियों से शिव जी की षोडशो उपचार पूजा की जाती है। इससे शिव भगवान प्रसन्न होते है।
Image-Social Media
इन पत्तियों के साथ 16 श्रृंगार सामग्री और सुखा मेवा चढाये जाते है। इससे शिव भगवान जल्द प्रसन्न होते है
Image-Social Media
सोलह प्रकार की पत्तियों को हरतालिका तीज व्रत पर चढ़ाने के लाभ है....
Image-Social Media
बिल्वपत्र : सौभाग्य, जातीपत्र : संतान, सेवंतिका : दांपत्य सुख, बांस : वंश वृद्धि देवदार पत्र : ऐश्वर्य, चंपा : सौंदर्य और सेहत, कनेर : यश और सुख, अगस्त्य : वैभव
Image-Social Media
भृगराज : पराक्रम, धतूरा : मोक्ष प्राप्ति,आम के पत्ते : मंगल कार्य, नीम : चरित्र, अशोक के पत्ते :ति प्रिय जीवन,. पान के पत्ते : परस्पर प्रेम में वृद्धि, केले के पत्ते : सफलता, शमी के पत्ते : धन का लाभ होता है