आखों में दिखते हैं ये लक्षण तो तुरंत कराएं जांच

photo credit: social media
मानसून के मौसम में आंखों की समस्याएं आम बात है। नमी, गंदगी और प्रदूषण की वजह से आंखों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।
जरूरी है कि आप इन आम आंखों के संक्रमणों के बारे में जानें और उनसे बचने के उपाय अपनाएं।
अगर आपको गंभीर आंखों का संक्रमण है, जैसे कि तेज दर्द, प्रकाश संवेदनशीलता, धुंधली या कम दृष्टि, या गाढ़ा या रंगीन डिस्चार्ज, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
आंखों को बार-बार न छुएं, अपने हाथों को साफ रखें, नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं।
अगर आपको भी मानसून में आखों में दिखते हैं ऐसे लक्ष्ण तो इसे इग्नोर नहीं करें। आइए जानते हैं।
आंख लाल होना
स्टाई
ड्राई आई
फंगल केराटाइटिस
कॉर्नियल अल्सर