क्या होता है लिंग कैंसर, कैसे करें खुद का बचाव

photo credit: social media
पेनाइल कैंसर लिंग में या उसके ऊपर शुरू होता है. कैंसर तब शुरू होता है जब कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं
शरीर के लगभग किसी भी भाग की कोशिकाएं कैंसर बन सकती हैं, और शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं
कैंसर कैसे शुरू होता है और कैसे फैलता है, आइए जानते हैं इसके बारे में
लिंग के प्रत्येक प्रकार के ऊतक में कई प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं. इन कोशिकाओं से विभिन्न प्रकार के लिंग कैंसर शुरू हो सकते हैं
लगभग सभी लिंग कैंसर लिंग की त्वचा कोशिकाओं में शुरू होते हैं
बेहद जरूरी है कि हर उम्र के मर्द, यौन संबंध बनाने के बाद अपने लिंग को हर दिन साबुन और पानी से धो लें
संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करें. जिन लोगों के लिंग की चमड़ी के छल्ले बनने की बीमारी है, उन्हें सर्जरी से हटवा देना चाहिए. इससे भी लिंग के कैंसर का जोखिम कम होता है.
जिन पुरुषों में लिंग का कैंसर पाया जाता है, उनमें से 90 प्रतिशत से अधिक में अगर ये आस-पास की लिम्फ नोड्स तक नहीं फैला होता, तो वो इससे ज्यादा समय तक जिंदा रह सकते हैं