'हीरामंडी' की इस तवायफ का पति है बहुत हैंडसम

photo credit: instagram
'हीरामंडी' की 'आलमजेब' उर्फ शर्मिल सहगल के पति अमन मेहता हैं जो देश ही नहीं दुनिया के रईस खानदान से आते हैं.
'हीरामंडी' की 'आलमजेब' उर्फ शर्मिल सहगल इस वक्त चर्चा में हैं. वैसे तो उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू 'मलाल' फिल्म से किया था.
संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज में उनका अच्छा खासा रोल था. जिसकी वजह से वह काफी पॉपुलर हो रही हैं.
'हीरामंडी' की आलमजेब-ताज की लवस्टोरी बेशक सीरीज में अधूरी रह गई हो लेकिन असल जिंदगी में उन्हें सच्चा प्यार मिल चुका है.
भंसाली की भतीजी शर्मिन की शादी पिछले 2023 में ही हुई थी. उनके हसबैंड अरबपति हैं. भंसाली के दामाद रईस फैमिली से आते हैं.
शर्मिल के पति अमन मेहता बहुत हैंडसम हैं. वह टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इस कंपनी को उनके दादा यूएन मेहता ने 1959 में बनाया था.
अमन मेहता के पिता समीर मेहता की नेटवर्थ 6.1 बिलियन यानी 50939 करोड़ रुपये हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक टोरेंट फर्मा का रिवेन्यू 38412 करोड़ रुपये से अधिक है.
अमन मेहता और शर्मिल की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद आई है. फैंस उन्हें शादी की बधाई भी दे रहे हैं.
शर्मिल के पति इतने हैंडसम है कि उनके सामने बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर पीछे हैं.
बता दें कि शर्मिन सहगल संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं.