टीना डाबी से भी खूबसूरत कम उम्र में आईएएस बनी स्वाति मीणा

यह एक ऐसी महिला आईएएस अधिकारी हैं जिनके तेज तर्रार स्वभाव से खनन माफिया भी कांपते हैं।
इसके साथ ही ये आईएएस ऑफिसर अपनी खूबसूरती को लेकर भी खूब चर्चा बटोरती हैं।
इनका नाम स्वाति मीणा है, जो कि 2008 बैच की IAS अफसर हैं।
2007 की UPSC एग्जाम में स्वाति ने 260वीं रैंक हासिल की थी।
स्वाति अपने बैच की सबसे यंगेस्ट आईएएस रही थीं।
आईएएस स्वाति मीणा (IAS Swati Meena) ने जब UPSC क्लियर किया, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी।
नौकरी के दौरान स्वाति की छवि एक दबंग अफसर के रूप में रही है।
मध्यप्रदेश के मंडला में स्वाति की पोस्टिंग हुई तो उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ दी।
स्वाति मीणा राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव बुरजा की ढाणी की रहने वाली हैं।
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)