कौन हैं तनु जैन ? 7 साल तक IAS रहने के बाद दे दिया इस्तीफा

photo credit: instagram
इस महिला का नाम डॉ. तुन जैन है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है
UPSC का मॉक इंटरव्यू लेने वाली महिला तनु जैन सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में रहती हैं।
तनु जैन 7 सालों तक IAS अफसर थीं फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
तुन जैन को मॉक इंटरव्यू पैनल की अहम मेंबर के तौर पर जाना जाता है।
डेंटिस्ट की पढ़ाई करते हुए तनु जैन ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और आखिरकर आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य में सफल रहीं।
अपनी उपलब्धि के बावजूद उन्होंने सामाजिक सेवा पहल, प्रेरक भाषण और किताबें लिखना जारी रखा।
नौकरी छोड़कर तनु जैन टीचिंग और किताब लिखने का साहसिक फैसला लिया।
तुन जैन ने अपने पति वात्सल्य पंडित के साथ मिलकर कई किताबें भी लिखी हैं।
अपने इस्तीफे के बारे में तुन जैन ने कहा था कि, "मेरी नौकरी संतोषजनक थी और मैंने साढ़े सात साल तक लगन से काम किया।
तुन ने कहा UPSC की परीक्षा की तैयारी के संघर्षों से गुजरने के बाद, मैं समझती हूं कि उम्मीदवारों को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मैं और मेरे पति के सिविल सेवा में होने के कारण, मुझे जोखिम लेने और अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने की शक्ति महसूस हुई।
तनु जैन की यूपीएससी की यात्रा में चुनौतियां थीं।
2014 में अपने तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 648वीं रैंक हासिल की।