IAS टीना डाबी मां बनने के बाद इतनी बदल गईं, देखें फोटो

photo credit: instagram
आईएएस टीना डाबी राजस्थान कैडर की अफसर हैं. वह जैसलमेर की पहली महिला डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी रह चुकी हैं.
जैसलमेर में उन्होंने कई तरह के इवेंट्स आयोजित कराए थे.
प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग मांगी थी.
लंबे समय के बाद टीना डाबी ने एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है
टीना ने अपनी 2023 की अबतक की जर्नी इंस्टा पर शेयर की है
इस फोटो में टीना अपने पति संग बच्चे को डायपर पहनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं
बेटे के जन्म के बाद टीना और उनके बेटे का ऐसे स्वागत हुआ था
इस तस्वीर में टीना अपने क्यूट बेटे के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें टीना काफी प्यार दिख रही हैं
बेटे के जन्म के बाद से टीना और भी निखर गई हैं और हसीन हो गई हैं
इस तस्वीर में टीना अपने पति प्रदीप संग नजर आ रही हैं