भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के कार कलेक्शन में Audi Q7, Audi A8L W12 Quattro और Audi R8 LMX शामिल हैं। इन कार्स में सबसे महंगी कार Audi R8 LMX है और इसकी कीमत 2.97 करोड़ रूपये के करीब है। Virat Kohli के कार कलेक्शन में Lamborghini की Gallardo भी मौजूद थी। लेकिन, उन्होंने इस कार को सेल के लिए भी लगा दिया था।