क्यों बढ़ रहा है म्यूचुअल फंड SIP का चलन?

(Photo Courtesy- Social Media)
म्यूचुअल फंड निवेश करने के लिए एक काफी पॉपुलर ऑप्शन है।
इसमें भी जो लोग एक साथ निवेश नहीं कर सकते वो सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी SIP का विकल्प चुनते हैं।
2023-24 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि म्यूचुअल फंड और एसआईपी पर लोगों का भरोसा बढ़ा है।
आइए जानें SIP लोगों के बीच इतना क्यों पॉपुलर हो रहा है?
सबसे पहले जान लें कि एसआईपी होती क्या है? यह निवेशकों को म्यूचुअल फंड में एक निश्चित राशि निवेश करने की परमिशन देती है।
SIP में लोगों का इंटरेस्ट इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि इसमें बेहतर रिटर्न मिलता है। यह अन्य स्‍कीम्‍स की तुलना में कहीं बेहतर रिटर्न देता है।
इस प्‍लान में आपको फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है। आप SIP में मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। साथ ही कोई आर्थिक संकट होने पर इसे बीच में कुछ समय के लिए रोक भी सकते हैं।
इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। यानी आपको निवेश पर जो रिटर्न मिलता है, उस रिटर्न पर भी रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं।
SIP के जरिए निवेश करने से आप अनुशासित निवेश की आदत सीखते हैं।
बता दें SIP में लॉन्ग टर्म में निवेश का सालाना रिटर्न 12 फीसदी है।