IPL 2024 फाइनल में भिड़ेंगे KKR और SRH, जानें किसका पलड़ा भारी

(Photo Credit- Social Media)
26 मई को IPL 2024 का फाइनल मैच है।
यह मैच है सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच।
इस पूरे सीजन में दोनों टीमों का ही परफॉर्मेंस शानदार रहा है।
सभी टीमों को टक्कर देकर ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं।
अब फाइनल में केकेआर और हैदराबाद के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
आइए जानते हैं दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है और कौन सी टीम इस सीजन की विनर बन सकती है।
केकेआर की बात करें तो इस टीम ने IPL 2024 के लीग स्टेज में 14 मैच में 9 मैच जीते थे और केवल 3 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही मजबूत है। हालांकि ओपनर के आउट होने के बाद केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बन जाता है, जो कि उसकी बड़ी कमजोरी है।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लीग स्टेज में 8 मैच जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबद की मजबूत और कमजोरी कड़ी उनकी बल्लेबाजी ही रही है।
पहले क्वालीफायर में केकेआर ने हैदराबाद को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
KKR की परफॉर्मेंस और आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि यह टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए तैयार है।