IPL 2024 फाइनल में किंग खान ने पहनी इतनी महंगी घड़ी, कीमत उड़ा देगी होश

(Photo Courtesy- Social Media)
रविवार को शाहरुख खान की टीम केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
केकेआर की इस जीत से किंग खान भी बेहद खुश थे।
वह अपने परिवार और प्लेयर्स के साथ इमोशनल होते भी नजर आए।
इन सबके अलावा शाहरुख खान की एक और चीज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
वो एक चीज रही शाहरुख खान की लग्जरी घड़ी।
इस घड़ी की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे।
इस घड़ी की कीमत है 4 करोड़ 15 लाख रुपये।
ये वॉच है RICHARD MILLE RM 052 Tourbillon Skull Titanium 2012.
शाहरुख खान की घड़ी की कीमत जान लोगों का कहना है कि वो किंग है, इतना पैसा तो उनके लिए कुछ नहीं है।