आमिर खान की बेटी ने मंगेतर पर लुटाया प्यार, शेयर की अनसीन तस्वीरें

(Photo Courtesy- Instagram)
आमिर खान की बेटी आयरा खान कुछ ही समय में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
इससे पहले उन्होंने अपने मंगेतर पर खूब सारा प्यार लुटाया है।
आयरा ने सगाई की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं।
इसी के साथ उन्होंने अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के लिए प्यार भरा नोट लिखा है।
उन्होंने लिखा- क्या आप मेरी जिंदगी के बेस्ट डिसीजन से मिले? उन्होंने मेरा दिल भर दिया।
इसके अलावा भी आयरा ने एक लंबा सा नोट लिखकर नुपुर के लिए अपने प्यार का इजहार किया है।
नुपुर अपने होने वाले ससुर आमिर खान संग थिरकते हुए भी नजर आए।
इन तस्वीरों से साफ जाहिर है कि नुपुर आयरा के परिवारवालों से कितना घुलेमिले हैं।
कुछ समय पहले आमिर ने अपनी बेटी की शादी की डेट अनाउंस की थी।
उन्होंने बताया था कि आयरा और नुपुर 3 जनवरी 2024 को शादी करने वाले हैं।
अपनी बेटी की शादी की तैयारियां आमिर ने अभी से शुरू कर दी हैं।