IRCTC के इस पैकेज में घूमें कश्मीर, नोट कर लें डिटेल्स

photo credit: social media
IRCTC कश्मीर के लिए एक सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है, जिसका पैकेज लेकर आप भी कम बजट में घूम सकते हैं.
कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए दिल्ली से कश्मीर के लिए सुविधाओं से भरा टूर पैकेज लेकर आया है.
आइए जानते हैं इस पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा और आप इस पैकेज को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस पैकेज का नाम Enchanting Kashmir ex Delhi है. इस पैकेज में आपको कश्मीर वैली की कई खूबसूरत जगहों की सैर का मौका मिल रहा है.
इसमें श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग घूमने का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको फ्लाइट से दिल्ली से श्रीनगर जाने और आने की सुविधा मिलेगी.
पैकेज का लुत्फ आप 14 जून, 18 जून, 21 जून और 24 जून को उठा सकते हैं.
पैकेज में आपको AC रूम मिलेगा. एक रात के लिए आपको हाउस बोट में ठहरने की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके साथ ही डल झील में शिकारा राइड की फैसिलिटी भी मिलेगी.
कश्मीर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 44,010 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 38,620 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 37,060 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.